हिंदी सीमा तोड़कर, चली विश्व के द्वार।वैज्ञानिक आधार पर, प्रसिद्धि मिली अपार।।हिंदी अपनी बान है, भारत मां की शान।इसके ही सम्मान से, बढ़े हमारा मान।।
" सभी को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाये "
हिन्दी दिवस के उपलक्ष में आज विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे:-भाषण प्रतियोगिता,काव्य प्रतियोगिता व दोहा वाचन आदि का आयोजन कराया गया, जिसमें विद्यालय के कक्षा 6 से 12 वर्ग के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा श्री मति ऊषा मुंजाल जी ने सभी प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए समस्त विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश कुमार जी व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे ।