सड़क सुरक्षा महाभियान



सड़क सुरक्षा महाभियान

आज विद्यालय में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा महाभियान के तहत छात्र /छात्राओं और शिक्षक/शिक्षिकाओं को शपथ ग्रहण कराई गई । बताया गया कि ड्राइविंग करते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए । जिसमें न केवल अपने लिए बल्कि परिवार के लिए भी सुखद अनुभव होता है । सड़क सुरक्षा सामान्य नियम यथा बाईं ओर चलना , दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाना , कार में सीटबेल्ट लगाना , शराब पीकर गाड़ी ना चलाना , वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करना विषयक जानकारी देकर जीवन को सुरक्षित रखने का मूल मंत्र दिया गया ।
#mlps
#since1980
#BuildingNation
#DainikJagran

 

Gallery